भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया.
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है.
वायरल तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे हुए हैं.
इस फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
मार्श की इस हरकत से कुछ फैन्स नाराज भी आए और उन्होंने इसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान माना.
फाइनल मुकाबले में मिचेल मार्श का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने.
वैसे मार्श का वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन रहा. मार्श ने 10 मैचों में 49 के एवरेज से 441 रन बनाए.