क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला नीदरलैंड्स से खेला.
इस मुकाबले में विराट कोहली काफी सुर्खियों में रहे. विराट कोहली ने बल्ले के साथ ही गेंद से भी कमाल किया.
कोहली ने जहां बल्ले से 51 रनों की पारी खेली, वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया.
कोहली ने जब स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया तो उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठीं.
अनुष्का का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने भी विकेट लेने का जमकर जश्न मनाया.
35 साल के विराट कोहली ने अबतक 290 वनडे मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए हैं.
भारतीय टीम अब पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगी.