क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले के लिए भी ईशान किशन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए. मैच से बाहर रहने के चलते ईशान 'वॉटर बॉय' की भूमिका में दिखे.
ईशान साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए. मजेदार बात ये रही कि एक मौके पर तो ईशान किशन साथी खिलाड़ी विराट कोहली को पानी देने के बजाय खुद की प्यास बुझाने लगे.
इस वाकये को लेकर फैन्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी. सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में भारत ने पहली बार लगातार नौ मैच जीते हैं. इससे पहले उसने 2003 के वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की थी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारततीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.
भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.