न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की.
श्रेयस ने 70 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके लगाए.श्रेयस को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया.
श्रेयस जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो धनश्री वर्मा ने तालियां बजाकर उनकी इस पारी की तारीफ की.
धनश्री वर्मा अपने पति युजवेंद्र चहल के साथ इस मैच को देखने आई थीं. चहल जहां क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम कर चुके हैं, वहीं उनकी वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं.
धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी.
इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.
युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए. वहीं 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए.