आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल नंबर-1 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला हुआ.
मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. रोहित ने 162.06 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन बनाए.
भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी की. रोहित को टिम साउदी ने आउट किया. साउदी की बॉल पर रोहित शर्मा ने हवाई शॉट खेला और मिड ऑफ पर खड़े विलियमसन ने शानदार कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
यदि विलियमसन थोड़ा भी धैर्य खोते तो कैच टपक सकता था, लेकिन उन्होंने अंत तक बॉल पर निगाहें रखीं. विलियमसन के कैच का वीडयो वायरल हो रहा है.
रोहित का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अर्धशतक बनाने का सपना टूट गया. रोहित शर्मा आजतक वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने 2015, 2019 और 2023 का सेमीफाइनल खेला.
इस पारी के दौरान रोहित ने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 50 छक्के जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने क्रिस गेल के 49 छक्कों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
कप्तान रोहित के पवेलियन लौटते समय स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने शानदार पारी के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं.