भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70रनों से हरा दिया.
भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने कीवी टीम के सात बल्लेबाजों को आउट किया.
देखा जाए तो शमी ने अपने क्रिकेट करियर में सफलता के साथ-साथ मुश्किलों का भी सामना किया है. साल 2018 में मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था.
उनकी पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर सफाई दी थी.
शमी ने कहा था, 'सबसे बड़ा सवाल मेरे ऊपर उठा है. आज नहीं, अगर कभी मेरे मन में यदि देश के लिए धोखा देने का सवाल आता है, तो मैं मरना पसंद करूंगा. मैं भारतीय सेना का सम्मान करता हूं. अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं.'
शमी ने आगे कहा था, 'हसीन और उनके परिवार के लोग कह रहे हैं कि हम बैठकर सब मुद्दों पर बात करेंगे. लेकिन मैं नहीं जानता कि कौन उसे बरगला रहा है. ये जितनी खबरें हमारे पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं वह सब पूरी तरह झूठ है.'
शमी ने बताया था, 'ये हमारे खिलाफ कोई बड़ी साजिश है. मुझे बदनाम करने या मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है.'
फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है.