क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. आईसीसी की ओर से सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए अंपायर और मैच अधिकारियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.
भारतीय फैन्स के लिए राहत की खबर ये है कि अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो टीम इंडिया के सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग नहीं करेंगे.
भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) और ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर फील्ड अंपायर होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को सौंपी गई है. मैच रेफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्राफ्ट होंगे.
रिचर्ड कैटलबोरो पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब भी भारत के मैच में अंपायर बने हैं, तब टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में रिचर्ड कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी.
इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे.
50 साल के कैटलबोरो इंग्लैंड के रहने वाले हैं. कैटलबोरो ने 110 टेस्ट, 145 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल में फील्ड अंपायर या टीवी अंपायर की भूमिका निभाई है.
कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे. अब कैटलबोरो के सेमीफाइनल में नहीं होने से भारतीय फैन्स ने राहत की सांस ली है.