पंड्या बाहर तो केएल राहुल को हुआ बंपर फायदा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

4 Nov 2023

Credit: Getty

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंजरी के चलते वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए.

हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

चूंकि हार्दिक भारतीय टीम के उप-कप्तान भी थे, ऐसे में टीम इंडिया को उप-कप्तान की भी तलाश थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक की अनुपस्थिति में केएल राहुल को वर्ल्ड कप के बाकी मैचों के लिए उप-कप्तान बनाया है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'केएल राहुल को शनिवार (4 नवंबर) की सुबह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसकी जानकारी दी, जो टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं.'

जसप्रीत बुमराह भी इस दौड़ में थे, लेकिन राहुल ने विकेटकीपर होने के कारण उन्हें पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल अब सभी टीम बैठकों में भाग लेंगे और टीम चयन में भी उनकी भूमिका होगी.

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी की थी. भारतीय टीम अब 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जा चुकी हैं.