वर्ल्ड कप में हार से KL राहुल का बुरा हाल, शेयर किया भावुक पोस्ट

23 NOV 2023

Credit:Getty/ICC/Social Media

भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के चलते भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया.

हार के बाद भारतीय फैन्स और खिलाड़ी काफी मायूस हैं. चार दिन बीत जाने के बाद भी ये मायूसी हटने का नाम नहीं ले रही है.

अब विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में हार के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

राहुल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अभी भी दर्द होता है'. राहुल ने इसके साथ ही दिल टूटने वाली इमोजी भी बनाई.

भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ अपनी धरती पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.

इस टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल समेत सीनियर्स को आराम दिया गया है. टी20 सीरीज में कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.