धोनी के धुरंधर ने मचाया गदर, टूट गया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

10 NOV 2023

Credit: ICC/Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक अहम मुकाबले में श्रीलंक का सामना न्यूजीलैंड से हुआ.

इस मुकाबले में श्रीलंकाई क्रिकेटर महीश तीक्ष्णा ने कमाल की बैटिंग की. नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तीक्ष्णा ने 91 गेंदों का सामना किया और नाबाद 38 रन बनाए.

वर्ल्ड कप में नंबर-9 उससे निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए पहली बार किसी बल्लेबाज ने इतनी ज्यादा गेंदें खेली हैं.

इससे पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू बिकेल के नाम था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 2003 के वर्ल्ड कप में 83 गेंदें खेली थीं.

तीक्ष्णा और दिलशान मदुशंका ने मिलकर 10वें विकेट की साझेदारी में 87 गेंदें खेलीं, जो एक वर्ल्ड कप रिकॉर्ड है.

तीक्ष्णा और मदुशंका ने 43 रनों की साझेदारी की. श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में नौवें या उससे निचले विकेट के लिए यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही.

तीक्ष्णा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. महीश तीक्ष्णा ने आईपीएल 2023 में कुल 13 मुकाबले खेलकर 11 विकेट चटकाए थे.