भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके लगातार आठ मुकाबले जीते हैं.
भारत ने अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया था. उस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे.
भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका पर मिली जीत पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को नहीं हो पाई. हफीज ने विराट कोहली की आलोचना की थी.
हफीज ने कहा था कि कोहली अपने शतक के लिए खेलते हैं और आखिरी ओवर में सिंगल ले रहे थे.
अब मोहम्मद हफीज को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तगड़ा जवाब दिया है. वॉन ने एक खास फोटो शेयर की है.
इस फोटो में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी क्रिकेटर हफीज को आउट करने का जश्न मना रहे हैं.
वॉन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है कि आपको विराट कोहली ने बोल्ड किया था. क्या यही कारण है कि आप लगातार उन पर गुस्सा करते हैं.'
आपको बता दें कि 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद हफीज को विराट कोहली ने बोल्ड कर दिया था. विराट ने उस मैच में नाबाद 78 रन बनाकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिलाई थी.