ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल मैच में उसने भारत को छह विकेट से हराया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी.
यह तस्वीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श की थी. वायरल तस्वीर में मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर बैठे दिखे थे.
मार्श की इस हरकत से कुछ फैन्स काफी नाराज भी हो गए थे और उन्होंने इसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान माना.
अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शमी का मानना है कि मार्श को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
शमी ने कहा, 'मुझे काफी दुख हुआ. जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, उस ट्रॉफी पर पैर रखना वाकई दुखी करने वाला था.'
शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शमी ने सात मैचों में 24 विकेट लिए.