भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
रवींद्र ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया. रवींद्र ने 42 रन बनाने के साथ ही दो विकेट चटकाए.
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद रचिन रवींद्र बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के घर पहुंचे.
घर पहुंचने पर दादी मां ने अपने पोते की नजर उतारी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
रवींद्र के पिता आर. कृष्णमूर्ति 90 के दशक में अपने काम के सिलसिले में भारत छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे. वहीं रचिन रवींद्र का जन्म हुआ.
रचिन के पिता की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी और उन्होंने वेलिंगटन में अपना एक क्रिकेट क्लब भी शुरू किया. कृष्णमूर्ति भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन रहे हैं.
यही कारण रहा था कि कृष्णमूर्ति ने इन भारतीय दिग्गजों के नाम के अक्षरों को मिलाकर अपने बेटे का नाम 'रचिन' रखा. रचिन रवींद्र के दादा-दादी भारत में ही रहते हैं.
रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेलकर 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले.