भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है.
तेज गेंदबाज मैट हेनरी हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
हेनरी की जगह तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'मैट हेनरी दाहिनी हैमस्ट्रिंग के कारण भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह काइल जेमिसन को ब्लैककैप्स टीम में शामिल किया गया है.'
विज्ञप्ति में आगे कहा गया, 'हेनरी को पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. एमआरआई स्कैन से पुष्टि हुई है कि उन्हें ग्रेड-2 इंजरी है, जिससे उबरने में कम से कम दो से चार सप्ताह लगेंगे.'
न्यूजीलैंड ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कुल 7 मैचों में से चार में जीत हासिल की है. हालांकि कीवी टीम लगातार तीन गेम हार चुकी है.
न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 4 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान से होना है.