पाकिस्तानी गेंदबाज की जबरदस्त धुनाई, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

11 NOV 2023

Credit: Getty/ICC

भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है.

पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन में उसके तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की भी अहम भूमिका रही.

हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में जमकर रन लुटाए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रऊफ ने 9 मैचों में 533 रन खर्च किए.

हारिस रऊफ अब किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

रऊफ ने इंग्लैंड के आदिल राशिद का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राशिद ने 2019 के वर्ल्ड कप में 526 रन खर्च किए थे.

हारिस ने वर्ल्ड कप में 2023 में कुल 16 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 6.74 रही.

विश्व कप में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज: 1. हारिस रऊफ (PAK)- 533 रन, 2023 2. आदिल राशिद (ENG)- 526 रन, 2019 3. दिलशान मदुशंका (SL) - 525 रन, 2023 4. मिशेल स्टार्क (AUS)- 502 रन, 2019