आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने लगातार सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तो भारत का प्रदर्शन काफी अद्भुत रहा. भारत ने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 55 रनों पर पैक कर दिया.
शमी, सिराज और बुमराह की कहर बरपाती गेंदों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पानी मांगते दिखे. भारत की 302 रनों की बड़ी जीत से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने बचकाने आरोप लगाए हैं. हसन रजा ने पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए आईसीसी, अंपायर्स और बीसीसीआई पर आरोप लगाए.
हसन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अलग तरह की गेंदें मिल रही है. उस गेंद पर एक्स्ट्रा लेयर या कोटिंग की गई है.
रजा कहते हैं, ' शायद बॉल भी चेंज हो जाता है सेकेंड इनिंग्स में. जिस तरीके से आईसीसी बॉल डे रहा या फिर थर्ड अंपायर पैनल दे रहा, या बीसीसीआई दे रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए.'
41 साल के हसन रजा ने पाकिस्तान के लिए सात टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट मैचों में हसन ने 235 और वनडे में 242 रन बनाए.
हसन रजा सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले क्रिकेटर हैं. हसन ने 14 साल और 227 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.