पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है.
इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर कोलकाता के साउथ सिटी शॉपिंग मॉल पहुंचे.
बाबर आजम ने एक एथनिक वियर स्टोर से सात साड़ियां खरीदीं. इस दौरान बाबर ने अपने घरवालों से वीडियो कॉल पर भी बात की.
बाबर आजम ने सात साड़ियां खरीदीं. इनमें से अधिकांश साड़ियां शिफॉन जॉर्जेट से बनी थीं.
बाबर के साथ पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक भी कोलकाता के मॉल में शॉपिंग करने गए थे.
बाबर और इमाम ने सनग्लासेस, आधुनिक डिजाइन के कपड़े और अन्य चीजें भी खरीदीं.
बाबर-इमाम से पहले उसामा मीर, मोहम्मद हारिस और वसीम जूनियर भी शॉपिंग मॉल गए थे.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है, तो उसे 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा.