क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीद बची हुई है. पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को होना है.
इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. बाबर ने कहा कि वह मुकाबले को अच्छी तरीके से खत्म करने की कोशिश करेंगे.
बाबर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि एक मैच बचा है. आप कभी कुछ कह नहीं सकते, यह क्रिकेट है. हम इसे अच्छे तरीके से खत्म करने की कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे.'
बाबर ने कहा कि यदि फखर जमां 20-30 ओवर खेल गए तो उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है.
फखर जमां ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो बाबर ब्रिगेड को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
दूसरा ऑप्शन यह भी है कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम बाद में बैटिंग करती है यानी टारगेट चेज करती है, तो उसे 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा.