फिक्सिंग के लिए बदनाम पाकिस्तानियों को रोहित के टॉस में दिखी 'गड़बड़ी', शुरू हो गया रोना

16 NOV 2023

Credit: Getty/Social Media

भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया.

टीम इंडिया के शानदार खेल से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बौखला गए हैं और उल्टी-सीधी बातें कह रहे हैं. अब सिकंदर बख्त ने उटपटांग आरोप लगा दिया है.

सिकंदर बख्त ने X पर लिखा, 'रोहित शर्मा टॉस के समय सिक्का बहुत दूर फेंकते हैं और अन्य कप्तानों को देखने नहीं दिया जाता है. कोई कारण?'

सिकंदर बख्त के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व खिलाड़ियों इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने सिकंदर की क्लास लगाई.

इरफान पठान ने X पर लिखा, 'इसे कहते हैं भारतीय क्रिकेट को दोष दो और मशहूर हो जाओ.'

वहीं आकाश चोपड़ा ने अपने X अकाउंट पर एक मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, 'बूढ़ा होना अनिवार्य है, लेकिन बड़ा होना काल्पनिक है.'

66 साल के सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट और 27 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 100 विकेट हासिल किए.