टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सातवीं जीत हासिल की.
रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बना ली.
टीम इंडिया की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बड़ा बयान दिया.
शोएब अख्तर ने कहा कि भारत अब एक निर्दयी टीम लग लग रही और उसे रोका नहीं जा सकता.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत एक निर्दयी टीम बनती जा रही है. यहां से उनको नहीं रोका जा सकता है. भारत को अपने तेज गेंदबाजों का जश्न मनाना शुरू कर देना चाहिए.'
शोएब कहते हैं, 'मैं मोहम्मद शमी के लिए बहुत खुश हूं. उनका लय वापस आ गया है, 14 वर्ल्ड कप मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं. सिराज खुलकर भाग रहे हैं. बुमराह ने इन दोनों को खुलकर गेंदबाजी करने की छूट दी है. बुमराह बहुत घातक है और उनकी कुशलता अद्भुत है.'
भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.