टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों और फैन्स का दिल टूट गया. कुछ खिलाड़ी मैदान पर ही भावुक हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.
रवींद्र जडेजा ने इससे जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है. जडेजा ने X पर लिखा, 'हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है. पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो काफी विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.'
मोहम्मद शमी ने भी पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर की है. शमी पीएम के गले लगकर काफी इमोशनल हो गए.
पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की याद दिला दी है. फिछले साल फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति अपने खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए थे.
नरेंद्र मोदी फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंचे थे. विजेता कप्तान को पीएम ने ही ट्रॉफी थमाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली.