न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र क्रिकेट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
रचिन रवींद्र ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 42 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिए. इस दौरान रवींद्र ने दो बड़े रिकॉर्ड बना दिए.
रचिन रवींद्र अब वर्ल्ड कप के डेब्यू संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
23 साल के रवींद्र ने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे.
रवींद्र 25 से कम उम्र में किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं.
रचिन ने सचिन तेंदुलकर को पीछा छोड़ दिया. सचिन ने 1996 के वर्ल्ड कप में 523 रन बनाए थे. तब सचिन की उम्र 23 साल थी.
रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले.