टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में 243 रनों से जीत हासिल की.
भारतीय टीम की यह लगातार आठवीं जीत रही और उसका अंकतालिका में पहले नंबर पर रहना तय हो चुका है.
इस जीत में रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा. जडेजा ने पांच विकेट चटकाने के साथ ही बल्ले से भी 29 रन बनाए.
मुकाबले में जडेजा को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जडेजा भारतीय कप्तान को हेनरिक क्लासेन के खिलाफ रिव्यू लेने के लिए कहते हैं.
इस पर रोहित शर्मा की जुबान फिसल जाती है और वह अपशब्दों का प्रयोग करते हैं. रोहित कह रहे हैं- यही एक बैट्समैन है***
हालांकि रोहित ने रिव्यू लिया जो कामयाब रहा. शानदार फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को पवेलियन लौटना पड़ा.
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत अब 12 नवंबर को नीदरलैंड्स का सामना करेगा.