रोहित शर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ मचाया गदर, गेल-एबी भी पीछे छूटे

6 Nov 2023

Credit: ICC/Getty

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

रोहित शर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.

रोहित शर्मा अब एक कैलेंडर ईयर के दौरान वनडे में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी पर आ गए हैं.

रोहित ने इस साल वनडे इंटरनेशनल में 58 छक्के लगाए हैं. अब एक सिक्स लगाते ही वह डिविलियर्स को पछाड़ देंगे. क्रिस गेल (56) अब इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

रोहित बतौर कप्तान किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में इयोन मॉर्गन की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

रोहित ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 22 छक्के लगाए हैं. पिछले वर्ल्ड कप में मॉर्गन ने भी इतने ही छक्के लगाए थे.

एबी डिविलियर्स ने 2015 के वर्ल्ड कप में 21 छक्के लगाए थे. वह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं.