क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी.
बाबर की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शान मसूद को टेस्ट और शाहीन आफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बना दिया.
शाहीन के टी20 कप्तान बनने के बाद उनके ससुर शाहिद आफरीदी भी सुर्खियों में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि आफरीदी ने शाहीन को कप्तान बनाने के लिए पीसीबी चीफ जका अशरफ से पैरवी की.
अब शाहिद आफरीदी ने पूरे मामले पर सफाई दी है. आफरीदी ने कहा है कि उन्होंने शाहीन को कप्तान बनाने के लिए पैरवी नहीं की.
आफरीदी ने समा टीवी से कहा, 'शाहीन को कप्तान बनाने का निर्णय पूरी तरह से मोहम्मद हफीज और पीसीबी अध्यक्ष का है. मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है. मैंने कभी भी शाहीन की कप्तानी की पैरवी नहीं की. मैं हमेशा शाहीन को कप्तानी से दूर रखना चाहता था.'
आफरीदी ने कहा, 'मैं कभी भी बाबर आजम को हटाने के पक्ष में नहीं था. मैंने पीसीबी अध्यक्ष से यह भी कहा कि उन्हें बाबर को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए. मैं चाहता था कि मोहम्मद रिजवान व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनें और बाबर टेस्ट टीम के कप्तान बने रहें.'