टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं.
गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया, जो अब दूसरे नंबर पर फिसल गए.
गिल क्रिकेट से बाहर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. गिल का एक पुराना वीडयो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में शुभमन गिल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा से डेटिंग को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
इसमें गिल सोनम बाजवा से पूछते हैं, 'क्या आप कभी किसी क्रिकेटर के साथ डेट पर गई हैं?
इसपर सोनम ने जवाब दिया, 'नहीं.' तभी हूटर बज जाता है जिससे पता चलता है कि सोनम ने झूठ बोला है.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है.
कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.