अफ्रीकी क्रिकेटर ने आखिरी मैच में रचा इतिहास, कोई भी नहीं कर पाया ऐसा

17 NOV 2023

Credit: ICC/Getty

साउथ अफ्रीकी टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी.

यह सेमीफाइनल साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के वनडे इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ.

हालांकि डिकॉक ने जाते-जाते एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. डिकॉक वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 रन और 20 शिकार का डबल पूरा करने वाले पहले विकेटकीपर बन चुके हैं.

डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में 594 रन बनाए और विकेट के पीछे 20 शिकार किए. महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट भी ऐसी उपलब्धि नहीं हासिल कर पाए.

गिलक्रिस्ट ने 2003 के वर्ल्ड कप में विकेट के पीछे 21 शिकार किए थे, लेकिन उन्होंने बल्ले से 408 रन ही बनाए.

वहीं एमएस धोनी ने 2015 में विकेट के पीछे 15 डिसमिसल किए, लेकिन उन्होंने केवल 237 रन बनाए.

डिकॉक ने 155 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए, जिसमें 21 शतक शामिल रहे.