भारत से हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट में बवाल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

6 OCT 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वह सात में से केवल दो मैच जीत पाई है.

भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

इस हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट में भूचाल आ गया है.  सरकार ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) को भंग कर दिया है.

श्रीलंकाई फैन ने क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया.

श्रीलंकाई सरकार बोर्ड को भंग करने के बाद पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति का गठन किया है.

सात सदस्यीय समिति में रणतुंगा के साथ सुप्रीम कोर्ट के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल होंगे.

खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने अपने बयान में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को देशद्रोही और भ्रष्ट करार दिया.

श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है. अब श्रीलंका को बांग्लादेश का सामना करना है.