'टीम इंडिया डरपोक नहीं...', हेड कोच द्रविड़ ने बताई हार की बड़ी वजह

20 NOV 2023

Credit: Getty/ICC

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है, वहीं टीम इंडिया का तीसरी बार चैम्पियन बनने का सपना टूट गया.

टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. द्रविड़ ने फाइनल में हार की वजहों पर प्रकाश डाला.

द्रविड़ ने कहा, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हम टू्र्नामेंट में डर के साथ खेले. हमने फाइनल में पहले 10 ओवरों में 80 रन बनाए. जब आप विकेट खोते हैं, तो आपको कई बार अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है. यहां तक ​​कि इंग्लैंड के खिलाफ कुछ शुरुआती विकेट खोने के बाद हमने अलग तरीके से खेला.'

द्रविड़ कहते हैं, 'हम आक्रामक शुरुआत करते हैं, लेकिन आपको कभी-कभी पीछे की ओर कदम उठाना पड़ता है. यह फाइनल, हम डर के साथ नहीं खेले. बीच के ओवरों में उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमने 3 विकेट खो दिए.'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'जब भी हमने सोचा कि हम आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे, हमने विकेट खो दिए और फिर से संभलकर खेलना पड़ा. जब भी कोई साझेदारी टूटी, हमें रीबिल्ड करना पड़ा.'

द्रविड़ ने बताया, 'यहां तक ​​कि उनकी बल्लेबाजी में भी हमने यह देखा कि मार्नस और हेड ने साझेदारी स्थापित की. उन्होंने अपने विकेट नहीं खोए और इस तरह वे आगे बढ़े. लेकिन, यदि आप विकेट खो देते हैं तो आपको फिर से पार्टनरशिप बिल्ड करनी पड़ती है.'

वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म हो गया है. अब देखना होगा की द्रविड़ आगे भी कोच बने रहते हैं या नहीं.