वर्ल्ड कप टिकट्स के लिए मारामारी... पहले ही दिन क्रैश हुई वेबसाइट

वर्ल्ड कप टिकट्स के लिए मारामारी... पहले ही दिन क्रैश हुई वेबसाइट

Aajtak.in

26 August 2023

Credit: Getty and Social Media

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप मैचों के लिए टिकट की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो गई. हालांकि पहले ही दिन फैन्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

भारतीय समयानुसार रात आठ बजे टिकट की बुकिंग शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद बुक माय शो का ऐप और वेबसाइट क्रैश हो गया.

35 से 40 मिनट बाद बुकिंग सामान्य रूप से शुरू हो गई, लेकिन तब तक काफी सारे फैन्स सब्र खो चुके थे.

पहले दिन गैर भारतीय वर्ल्ड कप मैचों और गैर भारतीय अभ्यास मैचों के लिए टिकट्स की बिक्री हुई.

वहीं भारतीय टीम के मैचों और वॉर्म-अप मुकाबलों के टिकट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध होंगे. अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 3 सितंबर से खरीद सकते हैं.

जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकते हैं. वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री के लिए बुक माई शो ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है.