'टाइम आउट' विवाद में कूदा मैथ्यूज का भाई, शाकिब को दी सख्त वॉर्निंग

9 NOV 2023

Credit: Getty/ICC

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में जमकर बवाल हुआ था. उस मैच में एंजेलो मैथ्यूज को विवादास्पद तरीके से 'टाइम आउट' करार दिया गया था.

अब इस पूरे मामले में एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन की भी एंट्री हुई है. ट्रेविन मैथ्यूज ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को सख्त चेतावनी दे डाली.

ट्रेविन मैथ्यूज ने एक बांग्लादेशी वेबसाइट से कहा, 'बांग्लादेशी कप्तान में कोई खेल भावना नहीं है और उन्होंने इस जेंटलमैन गेम में मानवता नहीं दिखाई. कप्तान के साथ-साथ टीम के बाकी सदस्यों से इस तरह की उम्मीद नहीं थी.'

एंजेलो के भाई ने आगे कहा, 'श्रीलंका में शाकिब का स्वागत नहीं किया जाएगा. अगर शाकिब यहां कोई अंतरराष्ट्रीय या एलपीएल मैच खेलने आता है, तो उस पर पत्थर फेंके जाएंगे. या प्रशंसकों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.'

ट्रेविन ने अपने भाई का भी बचाव किया. ट्रेविन ने कहा, 'एंजेलो मैथ्यूज निर्धारित समय में क्रीज पर पहुंच चुके थे. उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूटा और इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी.'

एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं. मैथ्यूज जो हेलमेट पहनकर आए थे उसका स्ट्रैप टूट गया था. इसलिए उन्होंने दूसरा हेलमेट के लिए पवेलियन की ओर साथी खिलाड़ियों को इशारा किया.

इसी बीच बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी. शाकिब की अपील के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया.