'बेटी को घर लेकर जाना है', एयरपोर्ट पर झुंझला उठे विराट कोहली

13 NOV 2023

Credit: Getty/Social Media/ICC

टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है.

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए.

किंग कोहली जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कुछ फैन्स ने फोटो क्लिक करने की कोशिश की.

विराट ने उन सभी से कहा कि फोटो लेनी है तो यहां ले लें, गाड़ी के पास नहीं लें. विराट ने ये भी कहा कि सुबह-सुबह है और बेटी को घर लेकर जाना है.

विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी.

साथ ही कोहली ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए विपक्षी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट हासिल किया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.