क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जा रही है.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा.
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी टीम को लेकर दिलचस्प ट्वीट किया है.
सहवाग ने अपने X अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' पाकिस्तान जिंदाभाग, आपकी घर वापसी शुभ हो.'
सहवाग ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान की खास बात है कि जिस टीम को वह सपोर्ट करता है, वह टीम पाकिस्तान की तरह खेलने लगती है. सॉरी श्रीलंका.'
यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा.
पाकिस्तान-इंग्लैंड का मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.