पाकिस्तान टीम को मिला नया चीफ सेलेक्टर, इस धुंरधर ने संभाली कमान

17 NOV 2023

Credit: Getty/PCB

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उसने नौ मे से चार मुकाबले जीते थे.

खराब प्रदर्शन के चलते इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था.

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान की मेन्स टीम का चीफ सेलेक्टर चुना है.

वहाब ने इस साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहाब ने 27 टेस्ट में 83, 91 वनडे में 120 और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 34 विकेट लिए.

वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

38 साल के वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए तीन वर्ल्ड कप भी खेले, जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए. वहाज वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं.

वहाब की पहली जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनने की होगी, जो 14 दिसंबर से शुरू हो रही है.