'मैं और माही क्लोज फ्रेंड...', युवराज ने धोनी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

5 Nov 2023

Credit: Getty/Social Media

क्रिकेट वर्ल्ड के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

युवराज सिंह ने कहा कि वह और भारत के पूर्व कप्तान करीबी दोस्त नहीं हैं. युवराज ने कहा कि वे दोनों क्रिकेट के कारण दोस्त बने.

युवराज ने 'द रणवीर शो' (TRS) पॉडकास्ट पर कहा, 'मैं और माही क्लोज फ्रेंड नहीं हैं. हम क्रिकेट के कारण दोस्त थे. हम साथ खेले. मेरी जीवनशैली उनसे बहुत अलग थी, इसलिए हम कभी करीबी दोस्त नहीं रहे. सिर्फ क्रिकेट के कारण दोस्त बना.'

युवी ने कहा, 'जब मैं और माही मैदान पर जाते थे तो दोनों मिलकर 100% देते थे. वह कप्तान थे और मैं उप-कप्तान. जब वह टीम में आए तो वह मुझसे चार साल जूनियर थे.'

युवराज ने आगे कहा, 'कप्तान और उप-कप्तान के बीच फैसलों में मतभेद होता है. खेल के दिनों में कभी-कभी वह ऐसे फैसले लेते थे जो मुझे पसंद नहीं आते थे. कभी-कभी मैं ऐसे फैसले लेता जो उन्हें पसंद नहीं होता था.'

युवराज कहते हैं, 'अपने करियर के आखिरी दौड़ मैं उनके पास गया और सलाह मांगी. उन्होंने उस समय मुझसे कहा कि चयन समिति अभी आपके बारे में नहीं सोच रही है. मैं उनका आभारी हूं, कम से कम किसी ने मुझसे सच बोला.'

युवराज ने अंत में कहा, 'टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए आपको सबसे अच्छे दोस्त होने की जरूरत नहीं होती है. जब आप मैदान में होते हैं, तो आपको अपना अहंकार पीछे रखना होता है और गेम खेलना होता है.

धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप (2007) और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. दोनों ही जीतों में युवराज सिंह की अहम भूमिका रही थी.