10 अगस्त से मिलेंगे वर्ल्ड कप के टिकट! क्या E-Ticket नहीं मिलेंगे?

Aajtak.in/Sports

29 July  2023

Credit: BCCI, PTI, Social Media

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की बिक्री 10 अगस्त से होने की संभावना है. एक खबर यह भी है कि वर्ल्ड कप के लिए ई-टिकट नहीं म‍िलेंगे. 

ऐसे में ई-टिकट की ब‍िक्री को लेकर एक कंफ्यूजन भी बना हुआ है. टिकट ऑनलाइन मिलेंगे या ऑफलाइन इस पर अभी संशय है. वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. 

टिकट बिक्री को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट भी सामने आई हैं. एक रिपोर्ट है कि क्रिकेट फैन्स को फिजिकली ही जाकर चयन‍ित सेंटर से मैच के टिकट खरीदने होंगे.

हालांकि एक संभावना यह भी है कि टिकट ऑनलाइन भी मिलेंगे, इस बारे में बीसीसीआई ने सभी क्रिकेट एसोस‍िएशन से टिकटों की कीमत के बारे में सुझाव मांगे हैं. 

बीसीसीआई को उम्मीद है कि 10 अगस्त तक ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हो जाएगी, तब तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव हो जाएगा. इस मामले पर आयोजन समिति के सदस्यों में चर्चा हुई.

वैसे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि फिजिकली टिकट प्राप्त करने के लिए लगभग 7 से 8 केंद्र बनाए जाएंगे और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान फैन्स के लिए आसान व्यवस्था की जाएगी. 

इससे पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि शेड्यूलिंग मुद्दे को अगले तीन से चार दिनों के भीतर सुलझा लिया जाएगा. तीन पूर्ण सदस्यीय देशों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से शेड्यूल में बदलावा की मांग की थी. 

वैसे पहली बार भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन अकेले कर रहा है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवम्बर तक चलेगा. 

पिछली बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन इंग्लैंड और रनर अपर न्यूजीलैंड के बीच ओपन‍िंग मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.