इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
Pic Credit: Getty Imagesभारत पहले से ही इस सीरीज़ को जीतने का फेवरेट था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऑस्ट्रेलिया इतना बुरा प्रदर्शन करेगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी जरूरी थी, टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंचती दिख रही है.
भारत ने दिल्ली टेस्ट में जीत हासिल की तो साउथ अफ्रीका को इससे नुकसान हुआ और वह फाइनल की रेस से बाहर हो गया.
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को 4-0 से जीतती है, तब वह आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
ICC के अनुसार, अभी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल होने का चांस करीब 90 फीसदी तक है. जबकि भारत-श्रीलंका फाइनल होने का चांस 2.8 फीसदी है.
अगर भारत अगले दोनों मैच हार जाता है और श्रीलंका न्यूजीलैंड को उसके घर में 2-0 से हराता है, तभी टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाएगा.