मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Siddharth Rai Credit: Ellyse Perry instagram 24th November 2021

एक्ट्रेस से कम हसीन नहीं      हैं ये महिला क्रिकेटर्स 

भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम भी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है. 

स्मृति को भारत की 'नेशनल क्रश' भी कहा जाता है. 2018 में आईसीसी ने मंधाना को बेस्ट महिला क्रिकेटर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा था. 

ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर एलिस पेरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लिए  100 से अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पेरी पहली खिलाड़ी हैं. 

पेरी ने मात्र 16 साल की उम्र में क्रिकेट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिए भी डेब्यू किया था. 

पेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन और 300+ विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. 

पाकिस्तान की तेज गेंदबाज कायनात इम्तियाज खूबसूरती के मामले में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं. 

कायनात ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.  क्रिकेट के अलावा वे कई अन्य खेलों में भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर को उनके फैंस बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा उनकी खूबसूरती के लिए भी याद करते हैं. 

सारा टेलर को साल 2012 और 2014 में लगातार दो सालों तक टी20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था. 

उन्हें साल 2014 में आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. 

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे खूबसूरत खिलाड़ियों में से एक तानिया भाटिया भारत का उभरता सितारा है. 

तानिया ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद भारतीय टीम का एक नियमित सदस्य बनी हुई है. 

तानिया भाटिया अंडर-19 टीम में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है और भारत की महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली चंडीगढ़ की पहली खिलाड़ी है.

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...