Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में कई दमदार खिलाड़ी सामने आए.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
मगर इस सीजन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं, जिनकी कीमत तो करोड़ों में रही है, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है
इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक सबसे आगे हैं, जिनकी कीमत 13.25 करोड़ रुपये है और वो पूरी सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे
ब्रूक ने एक मैच में 100 रनों की पारी. इसे हटा दें, तो उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 90 रन बनाए. उनकी कीमत के हिसाब से यह बुरा प्रदर्शन है.
दूसरा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के दीपक हुड्डा का है, जिनकी कीमत 5.75 करोड़ रुपये है. उन्होंने इस सीजन में 12 मुकाबले खेले.
इन 12 मैचों में ऑलराउंडर दीपक ने 7.64 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 84 रन बनाए. गेंदबाजी में भी वो कोई विकेट नहीं ले सके.
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग को एक सीजन के 3.80 करोड़ रुपये मिले. अपने खराब प्रदर्शन के चलते रियान काफी ट्रोल भी हुए
रियान ने 7 मैच खेले, जिसमें 13 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 78 रन बनाए. कुछ मैचों में जीतने का मौका था, पर रियान ने गंवा दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी विकेटकीपर और बेस्ट फिनिशर दिनेश कार्तिक का हाल भी बुरा रहा. उनकी कीमत 5.50 करोड़ रुपये रही.
पिछले सीजन के बेस्ट फिनिशर रहे कार्तिक का इस बार बुरा हाल रहा. उन्होंने 13 मैचों में 11.67 के खराब औसत से सिर्फ 140 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के बुरे हाल का कारण ओपनर पृथ्वी शॉ भी रहे हैं. उन्होंने 8 मैच खेले, जिसमें 13.25 के खराब औसत से 106 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को 8 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था. उन्होंने एक मैच में 54 रनों की पारी भी खेली थी.