01 March 2023
By: Aajtak Sports
IPL टीम मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हरमनप्रीत को बनाया कप्तान
Getty and Social Media
महिला प्रीमियर लीग (WPL) यानी महिला IPL का पहला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है
Getty and Social Media
इससे पहले ही लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों के कप्तान का ऐलान कर दिया है
Getty and Social Media
अब मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने भी अपनी महिला टीम की कप्तान का ऐलान किया है
Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस ने अपनी महिला टीम की कमान टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को सौंपी है
Getty and Social Media
मुंबई फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में हरमनप्रीत को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है.
Getty and Social Media
हरमन को ऑलराउंडर की कैटेगरी में रखा गया था और उनका बेस प्राइज 50 लाख रखा गया था
Getty and Social Media
हरमनप्रीत कौर अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम की सबसे सफल कप्तान हैं
Getty and Social Media
हरमन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 96 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 54 में जीत हासिल की.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO