मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
PIC: BCCIविजेता टीम मुंबई इंडियंस को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही छह करोड़ रुपये का चेक दिया गया.
PIC: BCCIरनर-अप दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मालामाल हो गई और उसे तीन करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले.
PIC: BCCIतीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी वॉरियर्स टीम को भी एक करोड़ रुपये हासिल हुआ.
PIC: BCCIहेली मैथ्यूज मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के साथ-साथ पर्पल कैप होल्डर रहीं. उन्हें कुल 10 लाख रुपये मिले.
PIC: BCCIऑरेन्ज कैप होल्डर मेग लैनिंग और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर यास्तिका भाटिया को 5-5 लाख रुपये का चेक मिला
PIC: BCCIमुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीजन का बेस्ट कैच पकड़ने के लिए 5 लाख रुपये का चेक दिया गया.
VID: BCCI