11 March 2023 By: Aajtak Sports

WPL की सबसे महंगी प्लेयर मैदान पर फ्लॉप, RCB चारों मैच हारने पर ट्रोल

Photo: Getty

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन के मुकाबलों का रोमांच इस समय मुंबई में जारी है

Photo: Getty

महिला लीग की पहली नीलामी में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लेयर रही थीं

Photo: Instagram

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम का कप्तान बनाया.

Photo: Getty

सबसे महंगी बिकने वाली मंधाना बैट और कप्तानी दोनों मामलों में पूरी तरह फ्लॉप नजर आई हैं

Photo: Getty

आरसीबी ने अब तक अपने सभी 4 मैच हारे हैं. जबकि मंधाना इन मैचों में कुल 80 रन ही बना सकी हैं

Photo: Getty

शुरुआती चारों मैच हारने के बाद आरसीबी टीम सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है

Photo: Getty

फैन्स ने आरसीबी टीम पर ही पनौती होने का धब्बा लगा दिया है. टीम की किस्मत को खराब बताया

Photo: Getty

एक यूजर ने कहा- RCB का नाम बदलकर बेंगलुरु जीत पार्टी यानी BJP रख लो, किस्मत खुल जाएगी

Photo: Getty

दूसरे यूजर ने कहा- IPL (पुरुष टीम) हो या WPL, कुछ नहीं बदला, एक जैसा ही रिजल्ट है