11 March 2023
By: Aajtak Sports
WPL की सबसे महंगी प्लेयर मैदान पर फ्लॉप, RCB चारों मैच हारने पर ट्रोल
Photo: Getty
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन के मुकाबलों का रोमांच इस समय मुंबई में जारी है
Photo: Getty
महिला लीग की पहली नीलामी में भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लेयर रही थीं
Photo: Instagram
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम का कप्तान बनाया.
Photo: Getty
सबसे महंगी बिकने वाली मंधाना बैट और कप्तानी दोनों मामलों में पूरी तरह फ्लॉप नजर आई हैं
Photo: Getty
आरसीबी ने अब तक अपने सभी 4 मैच हारे हैं. जबकि मंधाना इन मैचों में कुल 80 रन ही बना सकी हैं
Photo: Getty
शुरुआती चारों मैच हारने के बाद आरसीबी टीम सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है
Photo: Getty
फैन्स ने आरसीबी टीम पर ही पनौती होने का धब्बा लगा दिया है. टीम की किस्मत को खराब बताया
Photo: Getty
एक यूजर ने कहा- RCB का नाम बदलकर बेंगलुरु जीत पार्टी यानी BJP रख लो, किस्मत खुल जाएगी
Photo: Getty
दूसरे यूजर ने कहा- IPL (पुरुष टीम) हो या WPL, कुछ नहीं बदला, एक जैसा ही रिजल्ट है
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला