18 Mar 2024
Credit: BCCI/PTI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीत लिया.
फाइनल मैच के बाद इनामों की बारिश हुई. विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 करोड़ रुपये मिले.
वहीं लगातार दूसरे सीजन उप-विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 करोड़ रुपये का चेक मिला.
एलिसा पैरी (RCB) ने सबसे ज्यादा 347 रन बनाए और उन्हें ऑरेंज कैप और 5 लाख रुपये मिले.
श्रेयंका पाटिल (RCB) ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए. उन्हें पर्पप कैप और 5 लाख रुपये मिले.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं दीप्ति शर्मा (UPW) को 5 लाख रुपये मिले.
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: श्रेयंका पाटिल (RCB), 5 लाख रुपये
पावरपुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जॉर्जिया वेयरहैम (RCB), 5 लाख रुपये
सीजन में सर्वाधिक छक्के: शेफाली वर्मा (DC), 5 लाख रुपये
सीजन का बेस्ट कैच: एस. सजना (MI), 5 लाख रुपये
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच: सोफी मोलिनक्स (RCB), 2.5 लाख रुपये
फाइनल मैच की पावरफुल स्ट्राइकर: शेफाली वर्मा (DC), 1 लाख रुपये
फेयर प्ले अवॉर्ड: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु