मॉडल से कम नहीं RCB की ये जांबाज क्रिकेटर, लगाती हैं लंबे-लंबे छक्के

15 FEB 2025

Credit: Getty Images/Instagram

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 14 फरवरी (शुक्रवार) से शुरू हुआ है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भी इस टूर्नामेंट का पार्ट है, जिसने पिछले सीजन खिताब जीता था.

आरसीबी की टीम में एलिसा पैरी भी शामिल हैं, जो वूमेन्स क्रिकेट की महानतम ऑलराउंडर में गिनी जाती हैं.

पैरी लंबे-लंबे सिक्स लगाने में माहिर हैं. पिछले सीजन में पैरी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में ऐसा छक्का जड़ा था कि बॉल कार के शीशे पर जाकर लगी थी.

देखें वीडियो

बॉल लगने के बाद टाटा पंच ईवी कार का शीशा चकनाचूर हो गया था. इसी वजह से TATA ग्रुप की ओर से पैरी को उस कार का चकनाचूर शीशा भेंट किया गया था.

एलिसा पैरी को दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स में गिना जाता है. पैरी के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं, जो खेल से ज्यादा उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं.

34 साल की पैरी  किसी मॉडल से कम नहीं हैं और उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर पैरी के 26 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

कई फैशन शो और टीवी विज्ञापनों में भी एलिस पैरी का जलवा देखने को मिलता है. पैरी क्रिकेट से पहले फुटबॉल में भी अपना दम दिखा चुकी हैं. 

सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल वूमेन्स फुटबॉल टीम के लिए डेब्यू कर लिया था. हालांकि, 2014 के बाद से उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाया. अब वह इस खेल में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.

एलिसा पैरी ने 155 वनडे में 4187 रन बनाए हैं और 166 विकेट लिए हैं. वहीं 165 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 2109 रन और 126 विकेट दर्ज हैं. 

एलिसा पैरी ने 14 टेस्ट मैचों में 930 रन बनाए हैं और 39 विकेट लिए हैं. पैरी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी बना चुकी हैं.

एलिसा पैरी ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के रग्बी प्लेयर मैट के साथ शादी की थी, लेकिन 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.