महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन मुंबई के दो मैदानों पर आयोजित किया जा रहा है.
PIC: Instagramइस टूर्नामेंट में प्लेयर्स गेंद और बल्ले से कमाल तो कर ही रही हैं. साथ ही वह फुर्सत के क्षणों में मस्ती करने से भी नहीं चूक रहीं.
PIC: Instagramसोशल मीडिया पर एक वीडयो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की प्लेयर्स डांस कर रहीं है.
PIC: Instagramवीडियो में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तारा नौरिस और कुछ अन्य विदेशी प्लेयर्स नजर आ रही हैं.
VID: Twitterबैकग्राउंड में दलेर मेहंदी का गाना 'बोलो तारा रारा' बज रहा था. यह गाना तारा नौरिस के नाम से मिलता जुलता है.
PIC: Instagramआपको बता दें कि तारा नौरिस अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं.
PIC: Instagramतारा ने आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. तारा की ग्लैमरस फोटो काफी वायरल होती हैं.
PIC: Instagram