महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की.
PIC: BCCI/Instagramआरसीबी की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच कनिका आहूजा का अहम रोल रहा. कनिका ने 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.
कनिका आहूजा का जन्म पटियाला में हुआ था और वह पंजाब की महिला टीम के लिए क्रिकेट खेलती हैं.
कनिका ने पटियाल में झिल गांव स्थित क्रिकेट हब एकेडमी में कमलप्रीत संधू से ट्रेनिंग ली है.
20 साल की कनिका आहूजा बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल करने में माहिर हैं.
कनिका आहूजा ने पिछले साल सीनियर वूमेन्स ODI ट्रॉफी में इंडिया-ए के लिए शानदार खेल दिखाया था.
कनिका को आरसीबी ने WPL की नीलामी में 35 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.