महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज सैका इशाक ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
PIC: Instagram/BCCIबाएं हाथ की स्पिनर सैका अबतक दो मुकाबलों में छह विकेट ले चुकी हैं और उनकी गेंदों को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा है.
कोलकाता में पैदा हुई सैका इशाक की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है और उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था.
घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण सैका इशाक के लिए क्रिकेटर बनने के सपने को साकार करना आसान नहीं था.
ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके मिठू मुखर्जी का प्रोत्साहन का मिला. मिठू मुखर्जी ने उन्हें क्रिकेट किट उपलब्ध करवाया.
सैका ने क्रिकेट की ट्रेनिंग कोलकाता के काली घाट वूमेन क्लब में ली. वह बंगाल के लिए अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर खेल चुकी हैं.
27 साल की सैका इशाक जिस तरीके का प्रदर्शन कर रही हैं, उससे जल्द ही भारत के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हो सकता है.