महिला प्रीमियर लीग के एक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से मात दी.
PIC: Instagram/BCCIमुंबई की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की अहम भूमिका रही. यास्तिका ने 41 रनों की पारी खेली.
यास्तिका का जन्म वडोदरा में हुआ था और वह टीम इंडिया के लिए भी क्रिकेट खेल चुकी हैं.
यास्तिका भाटिया ने बहुत कम उम्र में अपनी बड़ी बहन जोसिता के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी.
बड़ी बहन ने आगे चलकर क्रिकेट छोड़ दिया लेकिन यस्तिका भाटिया का सफर जारी रहा.
यास्तिका ने पहले अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर कप्तानी की और फिर इंटरनेशनल डेब्यू भी किया.
यास्तिका भाटिया अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. यास्तिका इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं.
22 साल की यास्तिका ने भारत के लिए एक टेस्ट, 19 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं.