WWE: 52 साल की उम्र में गर्दा उड़ाएगा ये रेसलर, रोमन रेन्स से होगी सुपरफाइट  

21 FEB 2025 

WWE के स्टार रेसलर 52 वर्षीय ड्वेन जॉनसन (द रॉक) की रेसलमेनिया 41 में वापसी होगी. 

Credit: AP, Getty, Social Media

रॉक ने WWE में इस कमबैक के बाद उनके फैन्स भी काफी खुश हैं. 

WWE के चीफ कंटेट ऑफ‍िसर ट्रिपल एच ने भी रॉक के वापसी पर मुहर लगा दी है. 

द रॉक स्मैकडाउन एपिसोड में WWE टेलीविजन पर वापसी करेंगे. 

ट्रिपल एच ने रॉक की वापसी को लेकर कहा- एक पल में सब कुछ बदल सकता हैं. 

ऐसा माना जा रहा है रेसलमेनिया 41 में द रॉक और 29 साल के रोमन रेन्स के बीच मुकाबला हो सकता है. 

वहीं 'द रॉक' ने भी शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस बात की पुष्ट‍ि की है कि वह वापसी करने वाले हैं. 

उन्होंने लिखा: 'साहसिक और विध्वंसकारी, अप्रत्याशित और खतरनाक, फाइनल बॉस वापस आ गया है.' 

द रॉक आखिरी बार WWE टेलीविजन पर 7 जनवरी को 'NXT' न्यू ईयर इविल में दिखाई दिए थे.