7 Mar 2025
Credit: Getty/Instagram
स्टार भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के घर जल्द खुशियां आने वाली हैं.
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स संग शेयर की है.
विनेश फोगाट ने अपने पति सोमवीर राठी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी प्रेम कहानी एक नए अध्याय के साथ आगे बढ़ रही है.' विनेश ने छोटे पैर और दिल वाली इमोजी भी शेयर की.'
13 दिसंबर 2018 को विनेश और सोमवीर राठी की शादी हुई थी. दोनों की शादी चरखी दादरी में हुई, जो विनेश का गृहनगर है.
हरियाणा के सोनीपत में जन्मे सोमवीर राठी भी नेशल लेवल के रेसलर रहे हैं. राठी नेशनल चैम्पियनशिप में मेडल भी जीत चुके हैं.
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लिया था, जहां उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया.
हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था.
पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था और वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई थीं.
फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीत हासिल की.